Our Approach

जैसा कि हम सभी जानते हैं की इस तकनीकी दौर में हम विज्ञान और पर्यावरण को एक साथ चलने की आवश्यकता है क्योंकि प्रकृति के आधार पर ही हम एक नए विज्ञान का निर्माण कर सकते हैं इसके लिए हमारी संस्था कटिबद्ध है पर्यावरण को बचाने के लिए विज्ञान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी कार्यों को विकसित करने के लिए या वह सभी कार्य जिससे हमारे समाज का विकास हो सके।
मां रूमाली देवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना का उद्देश्य ही शिक्षा/ स्वास्थ्य/ पर्यावरण को तकनीकी माध्यम से बढ़ावा देना है!

मां रूमाली देवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी

हमारा प्रयास है कि समाज को शिक्षित बनाना तथा उनके अंदर छुपे हुए स्किल को बाहर निकालकर समाज में एक नया आयाम स्थापित करना मैं सभी वर्ग के लोगों का आवाहन करना चाहूंगा की आप हमसे जुड़ कर समाज को बेहतर बनाने में सहायता करे।

कार्य का क्षेत्र

•बच्चों की सहायता
•निशुल्क कंप्यूटर ज्ञान
•निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
•गरीब लोगों की सहायता
•शिक्षा
•दिव्यांगों की सहायता
•भिक्षावृत्ति की रोकथाम
•सांस्कृतिक कार्यक्रम
•नशा मुक्ति अभियान
•पोषण सहायता

बच्चों की सहायता

बच्चों की सहायता के लिए हमारी संस्था बच्चों के शिक्षा के प्रति स्वास्थ्य के प्रति सदैव तत्पर एवं समय-समय पर शिक्षा से संबंधित मटेरियल को वितरित करती है तथा निबंध के माध्यम से काला के माध्यम से उनके मानसिक विकास के लिए कार्य करती है।

निशुल्क कंप्यूटर ज्ञान

आज की कंप्यूटर की दुनिया में सभी बच्चों बुजुर्गों को हमारी संस्था कंप्यूटर ज्ञान के प्रति जागरूक करती है तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों की सहायता से उन्हें निशुल्क कंप्यूटर ज्ञान दिलाती है।

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

हमारी संस्था के द्वारा समय-समय पर लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान तथा स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण तथा दवाइयों का वितरण निशुल्क किया जाता है।

गरीब लोगों की सहायता

लोगों की सहायता के लिए हमारी संस्था संकल्पित है एवं हमारे कार्यकर्ता समय-समय पर लोगों की सहायता जैसे कि कंबल वितरण भोजन वितरण एवं यातायात संचालन करके लोगों की सहायता करने का कार्य करते हैं और हमारा प्रयास रहता है अधिक से अधिक लोगों की सहायता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

शिक्षा

शिक्षा हमारी प्रारंभिक प्राथमिकता है जिसे समाज एक सुंदर दिशा की तरफ अग्रसर हो सके हमारा प्रयास की सभी वर्ग के लोग शिक्षित हो इसके लिए हमारी संस्था समय-समय पर गांव में गांव जाकर लोगों को शिक्षित करने का कार्य करती है तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करते हैं कि वह अपने तथा अपने आसपास के लोगों को शिक्षित होने में हमारी सहायता करें।

दिव्यांगों की सहायता

हमारी संस्था के द्वारा दिव्यांगों के लिए एक पहल की गई है जिसमें वह अपने तकनीकी शिक्षा कंप्यूटर शिक्षा आध्यात्मिक शिक्षा को एक निश्चित स्थान पर पहुंच कर उपलब्ध कराते हैं तथा इन्हें योग माध्यम से इनके शारीरिक विकास तथा इनके बौद्धिक विकास का भी प्रयोग करते हैं।

भिक्षावृत्ति रोकथाम

भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूकता रैली एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए हम शिविर कैंप का आयोजन करते हैं जिसमें हम एक्सपर्ट के द्वारा हम उनकी काउंसलिंग करते हैं

सांस्कृतिक कार्यक्रम

हमारी संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसमें मतदान जागरूकता एवं नशा मुक्ति तथा हमारे प्रमुख त्योहार के आधार पर हम लोगों को यह बताने की कोशिश करते हैं की सांस्कृतिक हमारे देश की धरोहर है।

नशा मुक्ति अभियान

नशा हमारे देश के लिए एक अभिशाप है जिसमें हमारे युवा बुरे लगने पर अपने भविष्य को बर्बाद कर देते हैं हमारी संस्था के द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति पोस्टर वितरण जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक छोटी फिल्म के माध्यम से हम लोगों को सचेत करने की कोशिश करते हैं कि वह नशे से दूर रहें तथा नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में हम उनको बताते हैं तथा समय-समय पर हम छात्रों की सहायता से उन्हें नशा से मुक्त होने के लिए परीक्षण भी करते रहते हैं।

पोषण सहायता

हमारी संस्था समाज के लोगों के आहार के प्रति के प्रति ध्यान रखती है तथा उन्हें समय-समय पर आहार की महत्वता को बताती रहती है तथा न्यूट्रीशन शिविर कैंप के माध्यम से उनकी समस्याओं का निदान करती रहती है।

कार्यकारिणी

•प्रबंधकारिणी समिति
•साधारण सभा
•सलाहकार समिति

प्रबंधकारिणी समिति

                         अध्यक्ष/संस्थापक
 द्विजेंद्र कुमार राय (पूर्व सैनिक)

ग्राम+पोस्ट-डिघवनिया मझौवा जनपद आजमगढ़(उत्तर प्रदेश)

उपाध्यक्ष
डा. योगेश कुमार राय
ग्राम+पोस्ट-डिघवनिया मझौवा जनपद आजमगढ़(उत्तर प्रदेश)

महासचिव/प्रबंधक
ई. रविकांत राय
ग्राम+पोस्ट-डिघवनिया मझौवा जनपद आजमगढ़(उत्तर प्रदेश)

उप प्रबंधक
प्रांजली राय
ग्राम+पोस्ट-डिघवनिया मझौवा जनपद आजमगढ़(उत्तर प्रदेश)

कोषाध्यक्ष
श्रीमती गीता राय
सदर बाजार 2, पोस्ट दोहरीघाट जनपद मऊ(उत्तर प्रदेश)

संस्थापक संरक्षक
श्री बृजेश राय
ग्राम सियरही पोस्ट पनईल जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

माननीय सदस्यगण

श्री रजनीशबृजेंद्र राय
म.न 4015, जूना कुम्भार वाड़ा जनपद नासिक (महाराष्ट्र)

श्री बृजेंद्रहरिहर राय
म.न 4015, जूना कुम्भार वाड़ा जनपद नासिक (महाराष्ट्र)

श्री सूर्यकांत राय
सदर बाजार 2, पोस्ट दोहरीघाट जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

श्री वीरेंद्र सिंह राणावत
खोजा गेट रोड, जनपद बूंदी ( राजस्थान)

श्री मनोज नायक
ग्राम चिउटीडाड पोस्ट दोहरीघाट जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

श्री बृजेश राय
ग्राम सियरही पोस्ट पनईल जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

श्री रामकेवल राय
ग्राम पोस्ट महिला जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

साधारण सभा

माननीय सदस्यगण

श्रीमती पारुल पाण्डेय
रुस्तमपुर सिविल लाइन जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

सुश्री किरन यादव
निकट बस्ती टोल प्लाजा जनपद बस्ती (उत्तर प्रदेश)

श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी
ग्राम पोस्ट शहरोज जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

श्री देवांश राय
ग्राम कटघरा मेहलू पोस्ट उंदुरा जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)

सुश्री प्रतीक्षा राय
म.न 4015, जूना कुम्भार वाड़ा जनपद नासिक (महाराष्ट्र)

श्री आदर्श राय
ग्राम जोकहरा पोस्ट लाटघाट जनपद आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)

सलाहकार समिति

श्री सुधाकर उपाध्याय
(पूर्व संयुक्त सचिव)
प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ

श्री महेंद्र कुमार राय
(पूर्व प्रधानाचार्य)
राजकीय पॉलिटेक्निक अंबेडकर नगर

श्री शिवाजी राय
(संभागीय निरीक्षक)
विद्या भारती गोरक्ष प्रांत

सदस्यता

•साधारण सदस्य
•सदस्य
•स्थायी सदस्य

संपर्क सूत्र

पंजीकृत कार्यालय : ग्राम+पोस्ट-डिघवनिया मझौवा जनपद आजमगढ़(उत्तर प्रदेश) 274124

शिविर कार्यालय : सदर बाजार 2, पोस्ट दोहरीघाट जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश) 275303